सनी देओल की upcoming फिल्म Border 2 को लेकर fans में काफी excitement है। यह फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म Border का sequel है। इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty नजर आएंगे। वहीं Akshaye Khanna और Suniel Shetty फिल्म में special cameo करते दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Border 2 को 23 January release के लिए तैयार किया जा रहा है।
Border Movie Songs and Javed Akhtar’s Legacy
1997 में रिलीज हुई Border सिर्फ अपनी war story के लिए ही नहीं, बल्कि अपने evergreen songs के लिए भी जानी जाती है। आज भी जब “संदेशे आते हैं” बजता है, तो लोग उसे पूरा सुनना पसंद करते हैं। इस iconic song को लिखा था Javed Akhtar, जिन्हें इसके लिए National Award भी मिला था। यही वजह है कि जब Border 2 का announcement हुआ, तो audience को लगा कि sequel में भी जावेद अख्तर के lyrics सुनने को मिलेंगे।
लेकिन जैसे ही Border 2 का नया गाना “घर कब आओगे” सामने आया, social media पर सवाल उठने लगे। लोग पूछने लगे कि आखिर इस बार जावेद अख्तर फिल्म से क्यों नहीं जुड़े हैं।
ये भी पढ़िए: Spirit Movie: Prabhas–Triptii की ये Film क्यों कहलाएगी Career की सबसे Intense Movie?
Javed Akhtar on Creative Choices in Bollywood
अब इस पूरे मामले पर खुद Javed Akhtar ने चुप्पी तोड़ी है। India Today interview में उन्होंने बताया कि Border 2 के makers ने उनसे गाना लिखने के लिए बात की थी। लेकिन उन्होंने खुद इस offer को reject कर दिया।
जावेद अख्तर के मुताबिक, किसी पुराने hit song को थोड़ा बदलकर या उसी feeling में नया गाना बनाना उन्हें सही नहीं लगा। उन्होंने कहा कि या तो फिल्म के लिए बिल्कुल नया और fresh song बनना चाहिए, या फिर यह मान लेना चाहिए कि हर बार पुराने level को match करना आसान नहीं होता।
ये भी पढ़िए: Bollywood News: Alia Bhatt को लेकर बड़ी खबर, Upcoming Films और Personal Life ने खींचा ध्यान
उनकी इस बात से साफ है कि उन्होंने यह फैसला किसी नाराजगी में नहीं, बल्कि creative honesty की वजह से लिया। अब देखना होगा कि Border 2 अपने patriotic theme, story और music से audience को कितना connect कर पाती है।







