Delhi Police Constable Answer Key देखने के लिए Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जा सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह केवल प्रोविजनल आंसर-की (Provisional Answer Key) है और इसके आधार पर छात्र अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर (Roll Number) और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
आपको बता दू की पासवर्ड आमतौर पर उम्मीदवार की जन्म तिथि (Date of Birth) होती है। इसके अलावा ये उनके एडमिट कार्ड पर लिखी भी होती है। वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर उपलब्ध आंसर-की वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
Steps to Download Delhi Police Constable Response Sheet
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी (SSC) की नई वेबसाइट ssc.gov.in को अपने ब्राउजर में ओपन करें। इसके बाद होमपेज पर ऊपर की तरफ दिख रहे Answer Key Tab पर क्लिक करें। यहां आपको SSC Delhi Police Constable Executive Answer Key 2026 से जुड़ा एक नोटिफिकेशन लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा। जानकारी भरने के बाद, सबमिट बटन दबाते ही आपकी स्क्रीन पर आपकी रिस्पांस शीट (Response Sheet) और सही उत्तर दिखाई देने लगेंगे। भविष्य की जरूरतों के लिए आप इसका प्रिंट आउट या पीडीएफ (PDF) भी सेव कर सकते हैं।
Time Limit to Check Answer Key
आयोग ने Answer Key जारी करने के साथ ही एक समय सीमा भी तय की है। उम्मीदवार एक निश्चित तारीख और समय तक ही इस लिंक का इस्तेमाल कर पाएंगे। आमतौर पर आयोग पांच से सात दिनों का समय देता है। जिसके भीतर छात्रों को अपनी आंसर-की (Answer Key) देखनी होती है। इस समय सीमा (Time Limit) के खत्म होने के बाद वेबसाइट से लिंक हटा दिया जाता है और फिर कोई भी अपनी रिस्पांस शीट (Response Sheet) डाउनलोड नहीं कर पाता है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख (Last Date) का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना लॉगिन (Login) करके स्कोर (Score) चेक कर लें।
How to Raise Objection against Answer Key
अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि आयोग द्वारा दिया गया किसी सवाल का जवाब गलत है तो वह अपनी Objection दर्ज करबा सकता है। इसके लिए आयोग ने ऑनलाइन माध्यम से चैलेंज करने की सुविधा दी है। प्रत्येक सवाल पर आपत्ति जताने के लिए उम्मीदवार को 100 Rupees की फीस देनी होगी। यह फीस ऑनलाइन मोड (Online Mode) में ही जमा की जाएगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को ठोस सबूत या रेफरेंस भी देना पड़ता है। यदि आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो फाइनल आंसर-की (Final Answer Key) में बदलाव किया जाएगा। ध्यान रहे कि तय समय के बाद भेजी गई किसी भी Objection पर विचार नहीं किया जाएगा।
Next Phase of Selection and Physical Test Details
लिखित परीक्षा की आंसर-की आने के बाद अब जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया जाएगा। चयन प्रक्रिया का अगला चरण फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (Physical Endurance and Measurement Test) यानी PET&PMT होगा। इसमें दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी शारीरिक गतिविधियां (Physical Activities) शामिल होती हैं।
ये सब ख़तम होने के बाद ही उम्मीदवारों की Height और Chest Measurement भी की जाएगी। फिजिकल टेस्ट (Physical Test) पास करने के बाद Document Verification होगा और फिर Final Merit List तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से अपने शारीरिक परीक्षण (Physical Test) की तैयारी शुरू कर दें।











